झारभूमि के द्वारा आप झारखंड के विभिन्न जिलों के भूमि लगान एवं उनका विवरण को देख पाएंगे। इस पोर्टल के द्वारा आप अपने भूमि का लगान स्वयं डिजिटल माध्यम से भर पाएंगे। झारभूमि के द्वारा अपना भू-लगान का भुगतान करने के लिए आपको झारभूमि के होम पेज पर दिए गए लिंक https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ के माध्यम से जाना होगा।

यहाँ आप online lagan के option को select करेंगें जैसा चित्र पर दर्शाया गया है अतः जिसके बाद आप भू-लगान के login पेज पर आ जाएंगे।

Login पेज पर आने के बाद इसपर बहुत सारे option देख सकते हैं, जैसे रजिस्टर 2 देखना, अपने भूमि लगान का बकाया देखना, पिछले भुगतान की स्थिति को देखना, भुगतान की स्थिति को देखना या फिर ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना। यदि आपको रजिस्टर 2 देखना है तो रजिस्टर 2 को select करेंगे, बकाया देखना है तो बकाया देखें पर क्लिक करेंगे, पिछला भुगतान हो चुका है और उसकी जानकारी देखना हो या रसीद को देखना चाहते हैं तो पिछली भुगतान देखें पर क्लिक करें, और यदि ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना चाह रहें हैं तो ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करें, यदि भुगतान हो चुका है और उसकी स्थिति देखना चाहते है तो भुगतान की स्थिति देखें पर क्लिक करें।

ऑनलाइन भुगतान करने हेतु ऑनलाइन भुगतान करें को क्लिक करें और फिर आपको next पेज कुछ ऐसा दिखेगा जैसे चित्र पर देख सकते हैं। यहाँ आप अपने जिले का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम और मौजा नाम को select करेंगे।

जिले का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम, मौजा नाम इत्यादि select करने के बाद अपने खतियान में दिए गए खाता संख्या, प्लॉट संख्या के आधार पर भाग वर्तमान, रैयत नाम, प्लॉट संख्या या खाता संख्या में किन्हीं 1 को select कर संख्या को भरें और नीचे दिए गए सुरक्षा कोड को please enter captcha text पर भरें और खोजें के बटन को क्लिक करें।

खोजें पर क्लिक करने के पश्चात् आपको रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान का विवरण देखने को मिल जाएगा आप अपने रैयत के नाम खाता संख्या के आधार पर उसी लाइन पर दिए गए देखें के बटन को क्लिक करेंगे, क्लिक करते हो आप अगले पृष्ठ पर चले जाएंगे।

जहाँ आप पुनः अपने भूमि से संबंधित सारी चीजों को देख पाएंगे जैसे कि प्लॉट का विवरण एवं लगान का विवरण साथ ही अपना बकाया और पिछला भुगतान को भी देख पाएंगे, यदि आप पिछला भुगतान देखना चाहते हैं तो पिछली भुगतान देखें में क्लिक करें और लगान का भुगतान करना चाहते हैं तो बकाया देखें में क्लिक करेंगे। बकाया देखें में क्लिक करने के बाद आप एक और नए पृष्ठ पर जाएंगे।