हैलो दोस्तों आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉगपोस्ट में। क्या आप jharboomi में भू-लगान, भू-नकसा, रजिस्टर 2, अपना खाता एवं रजिस्टर 2 पंजी 2, खेसरा का विवरण या संपूर्ण खेसरा का विवरण, ऑनलाइन आवेदन इत्यादि देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉगपोस्ट पर आए हैं। आपको मैं बता दूं कि यह website सिर्फ JharBhoomi का विवरण है jharbhoomi का official site link https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ है। परन्तु jharbhoomi के website के जितने भी options दिए हुए हैं उसे मैं विस्तार से आपको बताने वाला हूं।
Land Records Available on JharBhoomi Jharkhand
- अपना खाता देखें
- रजिस्टर २ देखे
- खाता एंव रजिस्टर २ देखे
- पंजी २ – खेसरा वार विवरण
- खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे
- भूमि बैंक
- ऑनलाइन आवेदन (Online Mutation, DCLR Appeal, Land Demarcation)
- आवेदन स्तिथि (Mutation, Land Damarcation)
- भू नक्शा
- जिला की वेबसाइट
- झारभूमि संपर्क जानकारी
अपना खाता देखें

झारभूमि (JharBhoomi) में आप खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखना चाहते हैं तो झारभूमि के home पेज पर दिए गए खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखें के ऑप्शन को क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही आप अगले पेज पर आएंगे जहाँ आप झारखंड के नक्शे को देख पाएंगे। झारखंड के नक्शे में अपने जिले को क्लिक करेंगे और उसके बाद अपने प्रखण्ड को क्लिक करेंगे। अब खाता देखने के लिए आपको हल्का, किस्म जमीन, मौजा चुनना होगा, साथ ही नीचे दिए गए चार option:
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
- खाता संख्या के अनुसार देखें
- खाताधारी के नाम के अनुसार देखें
में किन्हीं एक option को चुनेंगे। सभी चीजों को भर लेने के बाद सुरक्षा कोड डालकर खाता खोजें के बटन को क्लिक करेंगे।
आपके द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर रैयत धारी का नाम और अभिलेख की सूची आपको अपने स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा इसमें से अपने दिए गए अभिलेख के सामने देखें का बटन आएगा खाता देखने के लिए इस बटन को क्लिक करेंगे।
क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने जमीन और रैयत का संपूर्ण विवरण दिखेगा। जिसे आप print के बटन पर (Ctrl + P) क्लिक करके print भी कर पाएंगे।
रजिस्टर २ देखे
झारभूमि में आप रजिस्टर २ देखना चाहते हैं तो झारभूमि के home पेज पर दिए गए रजिस्टर-II देखें के ऑप्शन को क्लिक करेंगे। जिसके बाद आप पंजी-II प्रतिवेदन के पेज पर आ जाएंगे। जहाँ जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम इत्यादि को चुनेंगे, साथ ही नीचे दिए गए छह option:
- भाग वर्तमान
- पृष्ठ संख्या वर्तमान
- रैयत का नाम से खोजें
- प्लॉट नंबर से खोजें
- खाता नंबर से खोजें
- समस्त पंजी-II को नाम से खोजें
में किन्हीं एक option को चुनेंगे। सभी चीजों को भर लेने के बाद सुरक्षा कोड डालकर Search के बटन को क्लिक करेंगे।
आपके द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर रैयत का नाम और पंजी-II की सूची आपको अपने स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा इसमें से अपने दिए गए सूची के सामने देखें का बटन आएगा रजिस्टर २ देखने के लिए इस बटन को क्लिक करेंगे।
क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज पंजी-II प्रति खुलेगा जिसमें आपको अपने जमीन, रैयत और Mutation Cases का विवरण दिखेगा। जिसे आप print के बटन (Ctrl + P) पर क्लिक करके print भी कर पाएंगे।
खाता एंव रजिस्टर २ देखे
झारभूमि में आप खाता एंव रजिस्टर २ देखना चाहते हैं तो झारभूमि के home पेज पर दिए गए खाता एंव रजिस्टर-II देखें के ऑप्शन को क्लिक करेंगे। जिसके बाद आप अगले पेज खाता संख्या एवं खेसरा संख्या के अनुसार रजिस्टर २ देखें के पेज पर आ जाएंगे। जहाँ जिला, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या इत्यादि को चुनेंगे, उसके बाद सुरक्षा कोड डालकर रजिस्टर २ के बटन को क्लिक करेंगे।
आपके द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर रजिस्टर -II प्रति आपको अपने स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा। जिसमें आपको अपने जमीन और रैयत जिसे का विवरण दिखेगा। आप print के बटन (Ctrl + P) पर क्लिक करके print भी कर पाएंगे।
खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे
झारभूमि (JharBhoomi) में आप अपना खाता देखना चाहते हैं तो झारभूमि के home पेज पर दिए गए अपना खाता देखें के ऑप्शन को क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही आप अगले पेज पर आएंगे जहाँ आप झारखंड के नक्शे को देख पाएंगे। झारखंड के नक्शे में अपने जिले को क्लिक करेंगे और उसके बाद अपने प्रखण्ड को क्लिक करेंगे। जहाँ जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम इत्यादि को चुनेंगे, साथ ही नीचे दिए गए छह option:
- भाग वर्तमान
- पृष्ठ संख्या वर्तमान
- रैयत का नाम से खोजें
- प्लॉट नंबर से खोजें
- खाता नंबर से खोजें
- समस्त पंजी-II को नाम से खोजें
में किन्हीं एक option को चुनेंगे। सभी चीजों को भर लेने के बाद सुरक्षा कोड डालकर Search के बटन को क्लिक करेंगे।
आपके द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्त्तमान और पृष्ठ संख्या वर्त्तमान आपको अपने स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा इसमें से अपने दिए गए सूची के सामने देखें का बटन आएगा खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखने के लिए देखें बटन को क्लिक करेंगे।